अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा

अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल कुंबले अब टीम के कोच नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि ऐसा विराट कोहली और उनके बीच चल रहे विवाद के कारण हुआ है। अनिल कुंबले भारत की टीम के साथ वेस्ट इंडीज भी नहीं गए थे। वैसे आज अनिल कुंबले के कॉन्ट्रेक्ट का आखिरी दिन था और वह आगे कोच नहीं बने रहना चाहते थे।

कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने भी कहा था कि अभी टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में और समय लगेगा और इसलिए फिलहाल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे। वीरेंद्र सहवाग, टॉम मू़डी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पेबस नया कोच बनने के लिए पहले ही आवेदन ने चुके हैं।

इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है, जहां भारत को पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। टीम की कप्तानी विराट कोहली के ही हाथों में है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी टीम का मार्गदर्शन करेंगे। भारत पहला वनडे 23 जून, जबकि आखिरी 6 जुलाई को खेलेगा वहीं उसका इकलौता टी20 मैच 9 जुलाई को होगा।

इसे भी पढ़ें :  महिला T-20 वर्ल्ड कप-भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर की शानदार शुरूआत