अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का निधन

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आनंद सहित हिंदी और बांग्ला की कई फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सुमिता सान्याल का रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। वो 71 साल की थीं।

सुमिता सान्याल ने कोलकाता के देशप्रियो पार्क स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। दार्जिलिंग में 9 अक्टूबर 1945 को जन्मी सुमिता का असली नाम मंजुला था। साल 1960 में उन्होंने बांग्ला फिल्म खोखाबाबूर पत्रबरतन से अपना डेब्यू किया था। करीब 30 से अधिक बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी सुमिता को फिल्म आनंद में उनके रेनू के किरदार के लिए आज भी याद रखा जाता है। फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी करने वाली सुमिता ने 1971 में दिलीप कुमार के साथ बांग्ला फिल्म सगीना महतो में भी काम किया था।

इसे भी पढ़ें :  2018 से मार्च की बजाए फरवरी में होगी CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा