अवॉर्ड फंक्शन में काजोल ने अपनी कजिन रानी मुखर्जी को किया इग्नोर

मुंबई।कल रात हुए HT Most Stylish Awards 2017 में कई सेलेब्स के अलावा सुपरस्टार कपल अजय देवगन और काजोल भी पहुंचे। जिस रो में ये कपल बैठा था वहां रानी मुखर्जी भी बैठी थी। इन दोनों ने वहीं बैठे शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सूरज पंचोली, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोन सूद, सभी से मुलाकात की पर रानी से नहीं। वहीं काजोल की सिस्टर तनिषा मुखर्जी ने खुद आगे बढ़कर रानी को ग्रीट किया। ये सप्राइजिंग था और इंटरेस्टिंग भी, कि कजिन सिस्टर होने के बाद भी काजोल रानी को इग्नोर कर रही थी।

इसे भी पढ़ें :  जब शाहिद से करीना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ये वर्ल्ड सीक्रेट है