अशोक गहलोत-जन्मदिन पर समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन , टिकट दावेदारों का भी लगा तांता

राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 67वें जन्मदिन पर गुरूवार को उनके समर्थकों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। गहलोत ने गुरूवार को अपना जन्मदिन जयपुर में ही मनाया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री,पूर्व विधायकों सहित कई दिग्गज नेता गहलोत को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

सुबह से ही गहलोत के निवास पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात तक चला। समर्थकों की भीड़ के कारण जयपुर का राजभवन रोड़ सुबह से ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, डॉ.सी.पी.जोशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने टेलिफोन पर बधाई दी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी गहलोत को जन्मदिन की बधाई दी।

हालांकि तूफान में 37 लोगों की मौत के कारण गहलोत ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दे दी थी । इसलिए गहलोत ने ना तो माला पहनी और ना ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सादगी से मिले।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है इसलिए टिकट के दावेदारों की भी गहलोत के घर के बाहर लंबी लाइन लगी रही । कार्यकर्ता जन्मदिन की बधाई देने के बहाने अपनी-अपनी ताकत और इच्छा भी गहलोत को बताते नजर आए।

 

इसे भी पढ़ें :  कांग्रेसी विधायक बेच रहें पकौड़े - खरीदने पहुंचे बीजेपी के मुख्यमंत्री