आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनने के करीब पहुंची मिताली

भारत की स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन ब्रिटेन में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से उन्होंने शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है।

न्यू जीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में शतक के साथ भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाने वाली मिताली ने अब तक टूर्नमेंट में 356 रन बनाए हैं। कुछ दिन पहले वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं भारतीय कप्तान मिताली के 774 रेटिंग अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही लेनिंग से सिर्फ पांच अंक पीछे है।  भारत की कोई अन्य बल्लेबाज शीर्ष 10 में नहीं है।

इसे भी पढ़ें :  National Badminton Tournament 2018 for MPs