आ गई मॉनसून से जुड़ी बड़ी खबर

मॉनसून से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है जिसका हम सबको बेताबी से इंतजार था। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि इस साल मॉनसून छह जून को केरल के तट पर पहुंचेगा।

आईएमडी ने कहा कि सामान्य तौर पर दक्षिण पश्चिम मॉनसून एक जून को भारत की मुख्य भूमि में प्रवेश करता है पर इस बार यह पांच दिन की देरी से पहुंचेगा । हालांकि इस तारीख में चार दिन अधिक या कम भी हो सकते हैं।

आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की स्थिति अनुकूल बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें :  एयरफोर्स में रह चुका है 'आतंकी' जीएम खान, बेटे ने कहा- जो देश का दुश्मन वह हमारा दुश्मन