60 करोड़ लोगों ने कर रखा है फर्जी एप्स को डाउनलोड, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया फर्जी एप्स को

गूगल ने प्ले स्टोर से 46 ऐप्स को हटा दिया है । गूगल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DO Global नाम के एक चीनी ऐप डेवलपर की कुछ ऐप्स को रीमूव किया है। बताया जा रहा है कि DO Global की सभी ऐप्स 60 करोड़ बार डाउनलोड की गई हैं। इसके बावजूद गूगल ने इसकी 100 में से 46 को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इतना ही नहीं, गूगल ने डेवलपर को इसके AdMob नेटवर्क से प्रतिबंधित भी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐप्स को तब बैन किया गया जब पता चला कि इनमें से कई ऐप्स ऐड-फ्रॉड कर रही हैं। यानी अगर यूज़र्स ऐप नहीं खोलते हैं तब भी इन ऐप्स को ऐसे कोड किया गया है कि ये अपने आप ओपन हो जाती हैं।

रिसर्चर्स ने 6 ऐसी ऐप सपॉट किया, जिसमें फेक ऐड क्लिकिंग के लिए कोड दिया गया था, जिससे ऐप बंद करने पर भी ये फोन बैकग्राउंड में चलती रहती थी। DO Global की लगभग 100 ऐप्स हैं जो प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जिसमें ‘Pic Tools Group’ ऐप भी शामिल है।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल ने किसी डेवलपर के ऐड-फ्रॉड वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले भी DU Group डेवलपर की कुछ ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें :  एयरफोर्स में रह चुका है 'आतंकी' जीएम खान, बेटे ने कहा- जो देश का दुश्मन वह हमारा दुश्मन