चंपारण के ‘रण’ की याद में जुटेंगे लेखक और पत्रकार , शताब्दी वर्ष के अवसर पर फुलवरिया गांव में होगा आयोजन

बिहार
अमर आनंद
कई अखबारों और टीवी चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके पत्रकार अनुरंजन झा गांधी की चंपारण यात्रा के शताब्दी वर्ष को व्यापक उत्सव के रूप में मनाने का बीड़ा उठाया है। चंपारण के फुलवरिया गांव में होने वाले इस आयोजन में दिल्ली से बड़े पत्रकार और गांधीवादी इकट्ठा होंगे। 15-16 अप्रैल 2017. को होने वाले इस साहित्यिक आयोजन का नाम भोर लिटरेचर फेस्टिवल (BLF)  है, इसे भोर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
दो दिनों के इस साहित्यिक समारोह BLF के में इस बार महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा के शताब्दी वर्ष का उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों और चंपारण के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाएगी।  हमारे देश, समाज और खासकर गांव के प्रति महात्मा गांधी के लगाव और उनकी सोच पर चर्चा होगी और उनके सिद्धांतों पर चलकर कैसे बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है उस पर विचार रखे जाएंगे।
कार्यक्रम
दो सत्रों में होने वाले इस समारोह में पहले दिन यानी 15 अप्रैल को गांधी और गांव और दूसरे दिन यानि १६ अप्रैल को युवा पीढ़ी में गांधी की प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। दोनों सत्र के मुख्य वक्ताओं में पूर्व डीजीपी, लेखक और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अरविंद मोहन, इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत, प्रभात खबर के संस्थापक संपादक एस एन विनोद, पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, बीजेपी नेता साबिर अली, मशहूर कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी और वरिष्ठ पत्रकार अभिरंजन कुमार के अलावा कई लेखक, चिंतक, पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित होंगे। वरिष्ठ पत्रकार, टीवी एंकर, शगुन टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और भोर के संस्थापक अनुरंजन झा सत्र का संचालन स्वयं करेंगे।
भोर लिटरेचर फेस्टिवल के अवसर पर भोर संस्था द्वारा साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में दो प्रतिष्ठित सम्मान भी दिए जाते हैँ। द्वितीय रमेश चंद्र झा स्मृति सम्मान मशहूर कवि और आलोचक लक्ष्मीशंकर बाजपेयी को एवं दूसरा पंकज सिंह स्मृति सम्मान राणा यशवंत को दिया जा रहा है। पिछले साल यह सम्मान विभूति नारायण राय और अभिरंजन कुमार को दिया गया था। इसके साथ चंपारण सत्याग्रह पर एक स्मारिका और महात्मा गांधी और चम्पारण पर लिखी कुछ पुस्तकों का विमोचन भी होगा।
15 अप्रैल की शाम में मशहूर गायिका चंदन तिवारी गांधी संगीत कार्यक्रम के जरिए महात्मा गांधी के प्रति आभार प्रकट करेंगी।
इस बार भोर संस्था इस फेस्टिवल के साथ एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। दुनिया भर में मशहूर (SOF) साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए संस्था (BRO) Bhor Rural Olympiad भोर रुरल ओलंपियाड शुरु करने जा रही है। इस बार चंपारण के विद्यालय के छात्र इसमें शरीक होंगे, दो श्रेणी में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसे भी पढ़ें :  लालू पर CBI का छापा , नीतीश ने बुलाई टॉप अफसरों की बैठक