चुनाव है तो क्या हुआ , हम मंत्री हैं – अश्वनी चौबे

बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे एसडीएम को खरी-खोटी सुनाते और रौब झाड़ते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। बीजेपी से दोबारा टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि काफिले में अधिक गाड़ी होने के कारण एसडीएम केके उपाध्याय ने टोका। इस पर चौबे एसडीएम पर ही भड़क गए।

एसडीएम गाड़ी रोककर कानून उल्लंघन की बात मंत्री जी को बता रहे हैं लेकिन गलती मानने की बजाय मंत्री जी भड़ जाते हैं और गुस्से में एसडीएम से पूछते हैं कि किसका आदेश है। गुस्सें में मंत्री जी चलो जेल भेजो…चलो जेल भेजो की चुनौती भी अधिकारी को दे रहें हैं जबकि एसडीएम लगातार उन्हें आचार संहिता के पालन की नसीहत देते हैं। लेकिन चौबे शांत होने का नाम नहीं लेते हैं। इस बीच बड़ी संख्या में जुटे उनके कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगाते हैं और मंत्रीजी की गाड़ी वहां से निकल जाती है।

इसे भी पढ़ें :  अखिलेश जी , आपके अपमान का बदला मैं मोदी से लूंगा – वाराणसी सपा नेता का अजीब तर्क