जमानत जब्त होने से परेशान केजरीवाल ने बदली रणनीति 

दिल्ली
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राजौरी गार्डन उपचुनाव का रिजल्ट आम आदमी पार्टी के भीतर मंथन की बड़ी वजह बन गया है । जमानत जब्त होने जैसी करार हार मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर फिर से विचार किया और इसमें कई स्तर पर बड़े बदलाव किये जा रहे है ।
चुनाव प्रचार अभियान की पूरी बागडोर अपने हाथ में रखते हुए अब केजरीवाल रोजाना 2 जनसभाएं करेंगें । गर्मी को देखते हुए रोड शो का आयोजन नहीं होगा क्योंकि पार्टी का मानना है कि गर्मी के मौसम में रोड शो के ज़रिए जनता से सीधे जुड़ना मुश्किल है ।
बूथ मैनेजमेंट पर कार्यकर्ताओं को चौकस किया जा रहा है, जिसे पार्टी दफ्तर से एक टीम लगातार मॉनिटर कर रही है । विधायकों को अपनी विधानसभा के हर वार्ड में ज्यादा से ज्यादा सक्रीय रहने की हिदायत दी गयी है ।
 प्रचार के लिए पोस्टर/होर्डिंग वार तेज़ किया जाएगा । साथ ही हर विधानसभा में ‘आप’ कार्यकर्ता सोमवार से डांस फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन करेंगे ।

दरअसल,  आम आदमी पार्टी प्रचार के आखिरी एक हफ्ते को काफी अहम मान रही है । यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में सफाई, भ्रष्टाचार, बिजली-पानी का रेट, हाउस टैक्स माफ और एमसीडी के घोटाले जैसे बड़े मुद्दों पर ही फोकस रखने वाले हैं ।
इसे भी पढ़ें :  EXCLUSIVE - देश के 13 हाईवे को फाइटर प्लेन के लिए रनवे बनाने का फैसला