जींद हो गया NCR में शामिल, क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनाकर पेश करे अधिकारी- बीरेन्द्र सिंह

केंन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने जींद को विकास की धारा से जोड़ने के लिए अधिकारियों को योजना बना कर तेजी से काम करने का निर्देश दिया । वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जींद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया जा चुका है और ऐसे में अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द एनसीआर प्लानिंग बोर्ड में भेजना चाहिए।

उन्होने अधिकारियों से कहा कि इन विकास परियोजनाओं के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से धनराशि उपलब्ध करवाकर विकास परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवाना उनका ध्येय है। सिंह ने कहा कि जीन्द को एनसीआर क्षेत्र में शामिल करने का फायदा तभी होगा, जब यहां एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के तहत बड़ी- बड़ी विकास परियोजनाओं को सिरे से चढ़ाया जायेगा।

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए सिंह ने कहा कि वे जिन विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव मुख्यालय भेजे, उन प्रस्तावों का तब तक अनुसरण करते रहे जब तक विकास परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो जाता ।

इसे भी पढ़ें :  PM मोदी असम पहुंचे, बाढ़ को लेकर सीएम के साथ कर रहें हैं बैठक