जुलाई में आ सकता है विजया बैंक का क्यूआईपी

दिल्ली,

विजया बैंक पूंजी जुटाने के लिए क्यूआईपी लाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक का क्यूआईपी जुलाई में आ सकता है। इश्यू के जरिए बैंक की 1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। क्यूआईपी के लिए  बैंक 3 बैंकर भी नियुक्त करेगा।

इसे भी पढ़ें :  पेटीएम भी बन गया बैंक , शुरु हुआ पेमेंट्स बैंक का सफर , 4% सालाना इंट्रेस्ट रेट और कैशबैक का ऑफर