झारखंड में लगा लालू यादव को झटका – प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल

सोमवार को बीजेपी ने लालू यादव की पार्टी को बड़ा झटका देते हुए झारखंड आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष और लालू प्रसाद की बेहद करीबी अन्नपूर्णा देवी को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया।

कई दिनों से चल रही सियासी अटकलों को सच साबित करते हुए राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया । दिल्ली में झारखंड प्रभारी भूपेंद्र यादव और सीएम रघुवर दास की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सिद्धांतों को देखते हुए मैं राजद को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हूं।

अन्नपूर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी आलाकमान ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को एक बार फिर झारखंड प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष बनाया है।

इसे भी पढ़ें :  मनमोहन सिंह को नहीं मिलेगी SPG की सुरक्षा, जानिए क्यों और किसने किया यह फैसला