ट्विटर पर पूछी सुषमा स्वराज की सैलरी तो पति ने दिया यह जवाब  

 

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल पर एक यूजर ने उनकी सैलरी जाननी चाही। यूजर की ओर से पूछे गए इस सवाल का सुषमा स्वराज के पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

स्वराज कौशल ने लगातार दो बार ट्वीट कर यूजर के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ‘देखो मेरी उम्र और मैडम की तनख्वाह नहीं पूछो। यह बहुत ही गलत आदत है।’

स्वराज कौशल ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा ‘अरे चंदा लेना हो तो सीधा मांग लो, तनख्वाह क्यों पूछते हो।’

स्वराज कौशल के ट्वीट के बाद कई यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्वीटर यूजर स्वराज कौशल की हाजिर जवाबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  सुषमा स्वराज ,जेटली और जार्ज सहित 7 को पद्म विभूषण -पर्रिकर ,आनंद महिंद्रा ,पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण पुरस्कार का ऐलान