दिल्ली के सरकारी शिक्षकों का सिंगापुर टूर

दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी विधालयों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । शिक्षा की व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल भी की है ।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार की कवायद के तहत कुछ अध्यापकों को मेंटर शिक्षक बनाकर देश के विभिन्न शहरों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है । ऐसे ही शिक्षकों का दल सिंगापुर भेजा गया है ।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का दावा है कि शिक्षकों की इस तरह की ट्रेनिंग से उन्हे यह जानने का मौका मिलेगा कि दुनिया के विकसित देशों में किस तरह से बच्चों को शिक्षा  दी जा रही है ।

सिंगापुर गये शिक्षकों के दल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह उम्मीद जताई कि ये शिक्षक दिल्ली वापस लौट कर अपने-अपने स्कूलों की व्यवस्था सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

 

हालांकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के एक वर्ग के साथ-साथ विपक्षी दल भी केजरीवाल सरकार के इस टूर ट्रेनिंग कार्यक्रम पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  कश्‍मीर में शहीद पुलिस अफसर की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई गौतम गंभीर ने