पहली बार संसद भवन में लांच होगा किसी फिल्म का ट्रेलर

दिल्ली
आने वाली फिल्म ‘रागदेश’ का ट्रेलर संसद भवन में लांच होगा । फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि ऐसा स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का सम्मान करने के लिए किया जा रहा है ।
धूलिया ने कहा, “संसद भवन में ‘रागदेश’ का ट्रेलर लांच करने का मकसद स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का सम्मान करना है । ऐसा पहली बार है कि संसद भवन ने किसी फिल्म के ट्रेलर को लांच करने की अनुमति दी है और यह हमारी फिल्म के लिए अपने आप में बड़े सम्मान की बात है । “
फिल्म ‘रागदेश’ लाल किला मुकदमे पर आधारित है । जो आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारियों पर चलाया गया था । इसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का रुख बदल दिया था ।
फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह प्रमुख भूमिका में हैं।
गुरदीप सिंह सप्पल निर्मित यह फिल्म राज्यसभा टीवी की पेशकश है । यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है ।
इसे भी पढ़ें :  ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की Birthday Party में पहुंचे सितारे - Watch Video