प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के झुंझुनू से करेंगे राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान में झुंझुनू का दौरा करेंगे , जहां से वो राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ करने के साथ ही बालिका को बचाने और शिक्षित करने की सरकार की पहल को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अखिल भारतीय विस्तार का उद्घाटन भी करेंगे।

इस कार्यक्रम को वर्तमान में चल रहे देश भर के 161 जिलों से बढ़ाकर 640 जिलों तक फैलाया जाएगा।प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम की लाभार्थी माताओं और बालिकाओं से बातचीत भी करेंगे। वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंर्तगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को प्रमाण – पत्र भी वितरित करेंगे।

इसे भी पढ़ें :  टीम इंडिया की जीत से गदगद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी की जमकर की तारीफ