फेसबुक की दुनिया से मदन कुमार झा

सोशल मीडिया के महारथी – फेसबुक की दुनिया

 

सटीक चुनाव परिणाम (मेरा अनुमान)

इस लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए सिर्फ भाजपा लड़ रही है, अतः इसके लिए कोई कंपीटिशन नहीं है। लेकिम यह देश का पहला अनोखा चुनाव होगा जिसमें ममता बनर्जी एवं नवीन पटनायक सरीखे कुछ नेताओं के अतिरिक्त लगभग सभी दल जीत सकते हैं।

  1. भाजपा – सरकार बन जाय या सीट बढ़ जाए या कुल वोट शेयर मेँ बढ़ोत्तरी करे तो प्रवक्ता इसे जीत में तब्दील कर देंगे।

 

  1. कांग्रेस अब और कितना कम होगी, अतः कुछ सीट तो बढ़ ही जाएगी। बस प्रवक्ता को इतना ही चाहिए इसे राहुल जी के नेतृत्व की जीत घोषित करने के लिए।

 

  1. सपा – पांच से छः हो गई तो जीत।

 

  1. बसपा – खाता खुल जाए तो जीत।

 

  1. राजद – गठबंधन जीते या एनडीए का एक भी सीट बिहार में कम हो जाय, इसे अपनी जीत कहेगी।

 

जब सब जीत ही रहे हैं तो हार किसकी?

जी, हार सिर्फ जनता की होगी। क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से जो समाज का बंटवारा हो रहा है वह लोकतंत्र को मजबूत करने बाला कतई नहीं है। पहले सिर्फ राजनीतिक दल प्रचार करती थी और मतदाता गुप्त मतदान प्रणाली के अंतर्गत जो भी जीते उसके पाले में खड़ी हो जाती थी। परंतु अब ऐसा नहीं है, सोशल मीडिया पर सबकुछ साफ है। अतः बदले की कार्रवाई आदि का दौर अभी नहीं तो कभी न कभी जरूर शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव