बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट – आठ लाख से ज्यादा छात्र हुए फेल

पटना

बिहार बोर्ड की 10 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। BSEB  मैट्रिक के इग्जाम में इस बार 17 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से आठ लाख से ज्यादा छात्र फेल हो चुके है। वहीं 14 फीसदी बच्चें फर्स्ट डिवीजन से पास हुए।

 

 

-इस बार कुल 50.13 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

-जिसमें कुल 14 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

-वहीं सकेंड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या 27 फीसदी है।

-जबकि थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 9.32 है।

-लखीसराय के प्रेम कुमार 465 अंक लाकर बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं।

-सिमुलतला की भव्या 464 अंक लाकर सेकंड टॉपर बनी है।

-इसके साथ ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हर्षिता कुमारी 462 अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी है।

-बिहार बोर्ड की 10वीं के परीक्षा में कुल 8 लाख 85 हजार छात्र शामिल हुए थे।

-जिसमें 51.3 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

-वहीं, 8,56,531 छात्राएं शामिल हुई थी।

-जिसमें कुल 49.69 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

-शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन व बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है।

-मैट्रिक परीक्षा के टॉपर को एक लाख नकद, एक लैपटॉप और ई बुक रीडर दिया जाएगा।

-साथ ही दूसरे टॉपर को पचास हजार नगद, एक लैपटॉप और ई बुक रीडर।

-सरकार ने इस साल तीन टॉपरों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें :  10वीं पास करने वाली लड़कियों को मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम -  योगी सरकार