बोर्ड ने मानी कोहली-शास्त्री की मांग , बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी

 

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नए सैलरी स्ट्रक्चर का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे कि काफी लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सैलरी रिवाइज़ करने की मांग कर रहे थे।

बुधवार को कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स और बीसीसीआई ने मिलकर टीम के खिलाड़ियों के लिए नई सैलरी की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पारिश्रमिक में अच्छा खासा इजाफा किया है।

 

अब A+ कैटेगरी के क्रिकेटर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे वहीं A कैटेगरी के खिलाड़ियों को साल में 2 करोड़ रुपए की बजाय अब 5 करोड़ रुपए पारिश्रमिक के तौर पर मिलेंगे।

A+ कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। वहीं पूर्व कप्तान एम एसधोनी A कैटेगरी में हैं।

इस हिसाब से अब भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी धोनी से ज्यादा पैसे मिलेंगे।

A+ कैटेगरी( सालाना 7 करोड़) – विराट कोहली, रोहित शर्मा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

A कैटेगरी( सालाना 5 करोड़) – आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिक्य रहाणे, एमएस धोनी, रिद्धिमान साहा

B कैटेगरी( सालाना 3 करोड़) – के एल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, इसांत शर्मा, दिनेश कार्तिक

C कैटेगरी( सालाना 1 करोड़) – केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव

 

बीसीसीआई ने शमी के ऊपर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए बेहद गंभीर आरोपों के चलते उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मोदी सरकार की अहम योजना का प्रियंका करेगी प्रचार