भाई-भतीजावाद पर बोले वरुण धवन- हर एरा के सुपरस्टार इंडस्ट्री के बाहर से आए हैं

मुंबई। कंगना रनोट ने जबसे ‘कॉफी विद करन सीजन 5’ में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर बात की है, तब से बी-टाउन में ये बहस का टॉपिक बन चुका है। हाल ही में वरुण धवन ने एक इंग्लिश लीडिंग न्यूजपेपर से बातचीत में कहा- अगर आप इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं तो यहां एंट्री करना आसान होता है, लेकिन हार्ड वर्क और टैलेंट से ही यहां सरवाइव किया जा सकता है। वरुण मानते हैं कि हर एरा में इंडस्ट्री के बाहर से ही सुरपस्टार आए हैं। वहीं ‘ब्रदीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण की को-स्टार आलिया भट्ट भी मानती हैं कि स्टार किड को नेपोटिज्म की वजह से तो पहली फिल्म मिल सकती है पर इसके बाद ये पॉसिबल नहीं।

इसे भी पढ़ें :  PM Modi के बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत की बारी