भारतीय सेना ने किया यह काम, चीनी सेना हुई परेशान

भारतीय सेना ने सिक्किम के डोकलाम इलाके में लंबे वक्त तक रुकने का फैसला किया है। आर्मी जवानों ने वहां अपने तंबू गाड़ दिए हैं। इससे साबित होता है कि भारत ने चीन की इस वॉर्निंग को नजरअंदाज कर दिया है कि भारत अपने सैनिक वहां से तुरंत वापस बुला ले, नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

आपको बता दें कि डोकलाम इलाके में 22 दिन से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। ये इलाका एक ट्राई जंक्शन (तीन देशों की सीमाएं मिलने वाली जगह) है। चीन यहां सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं।

भारतीय सेना के जवानों के करीब 10 हजार फीट ऊंचे इस विवादित एरिया में तंबू गाड़ने का मतलब है कि उनके वहां से पीछे हटने की संभावना तब तक नहीं है, जब तक कि चीन की सेना वहां डटे रहेंगी।

सेना के रहने की जगह पर सामानों की सप्लाई लगातार की जा रही है। ये इस बात का संकेत है कि इंडियन आर्मी चीनी सेना के आगे किसी तरह के दबाव में नहीं है।

दरअसल, भारत ने पहले ही चीन को बता दिया था कि उसकी इस कार्रवाई से इलाके की मौजूदा स्थिति में अहम बदलाव आएगा, भारत की सिक्युरिटी के लिए ये गंभीर चिंता का विषय है ।

ऐसे में भारत को 1962 की धमकी देने वाला चीन हैरान परेशान है कि आखिर भारतीय सेना इस बार इतना आक्रामक रूख क्यों दिखा रही है ।

इसे भी पढ़ें :  राष्‍ट्रपति , प्रधानमंत्री और मंत्री केवल हिंदी में ही देंगे भाषण !