मां को मिली बेटे की लोकसभा सीट तो बेटे ने ले ली मां की लोकसभा सीट

मंगलवार को बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है । इस सूची में कई उम्मीदवारों के नाम चौंकाने वाले हैं वहीं कई उम्मीदवारों को मिली सीट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है।

सबसे बड़ा फेरबदल तो मां-बेटे की सीट को लेकर देखा जा रहा है । बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को इस बार यूपी के सुल्तानपुर से लोकसभा टिकट दिया है । आपको बता दे कि सुल्तानपुर के वर्तमान सांसद मेनका के ही बेटे वरुण गांधी है ।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बीजेपी ने वरुण का टिकट काटा है। बल्कि वरुण की सीट पर मां को भेजने के साथ ही पार्टी ने मां की लोकसभा सीट यानी पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। यानी मां-बेटे की सीट आपस में बदल दी गई है।

 नई लिस्ट में बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी काट दिया है । पार्टी ने कानपुर लोकसभा सीट से उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है । आपको बता दें कि आडवाणी की गांधीनगर सीट पर इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ने वाले हैं।

बीजेपी द्वारा मंगलवार को जारी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट में मेनका गांधी और वरुण गांधी के अलावा जया प्रदा , यूपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे , जगदम्बिका पाल , बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर , बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ( हालांकि इनकी सीट बदल दी गई है ) के अलावा कई नेताओं के नाम हैं।

इसे भी पढ़ें :  मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव