मायावती ने जारी की अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट , जानिए किसे कहां से मिला टिकट

सपा-बसपा गठबंधन के तहत मायावती की पार्टी को 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना है । शुक्रवार को बसपा ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी । हाल ही में जेडीएस छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले दानिश अली को मायावती ने अमरोहा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है । वहीं मेरठ से पार्टी ने एक बार फिर से अपने कद्दावर नेता हाजी मोहम्मद याकूब को टिकट दिया है।

किसे कहां से मिला टिकट –

  1. सहारनपुर – हाजी फजर्लहरमान
  2. बिजनौर – मलूक नागर
  3. नगीना – गिरीश चन्द्र
  4. अमरोहा – कुंवर दानिश अली
  5. मेरठ – हाजी मोहम्मद याकूब
  6. गौतमबुद्धनगर – सतबीर नागर
  7. बुलंदशहर – योगेश वर्मा
  8. अलीगढ़ – अजीत बालियान
  9. आगरा – मनोज कुमार सोनी
  10. फतेहपुर सीकरी – राजवीर सिंह
  11. आंवला – रुचि वीरा
इसे भी पढ़ें :  जनपथ होटल को बंद करने का सरकार ने लिया फैसला