मिथिलांचल को पर्यटन के लिहाज से बढ़ावा देने का पीएम मोदी ने किया वायदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में गुरूवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का मखाना काफी प्रसिद्ध है। इसको बढ़ावा देने के लिए बाकायदा सरकार ने सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसे पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने वायदा किया कि उनकी सरकार मिथिलांचल को पर्यटन के लिहाज से बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रही है ।

उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मिथिलांचल में विकास के लिए काफी कुछ किया जाना है। उन्होंने दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी और समस्तीपुर में एलजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत सरकार के लिए मजबूत देश और मजबूत चौकीदार की जरूरत है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद को अकेले मोदी खत्म नहीं कर सकता है कि बल्कि जनता का एक वोट खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट मोदी को जाएगा और मोदी आतंकवाद को खत्म करेगा। उन्होने कई अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए विरोधी दलों पर दरभंगा से तीखा हमला भी बोला।

इसे भी पढ़ें :  लोकसभा चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत आज से करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी