बनारस- पीएम मोदी के खिलाफ 31 उम्मीदवार मैदान में, 89 का नामांकन खारिज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर के नामांकन पर अभी भी तलवार लटकी हुई

वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वाले 119 प्रत्याशियों में से 89 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म अपूर्ण व त्रुटियों के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को खारिज कर दिया । जांच-पड़ताल के बाद नरेंद्र मोदी समेत कुल 31 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है । नामांकन पत्र खारिज होने से नाराज कई उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा भी किया ।

हालांकि सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार तेज बहादुर यादव के नामांकन पर अभी भी आयोग की तलवार लटकी हुई है । पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन खारिज हो सकता है।

मंगलवार को दाखिल नामांकन पत्र की जांच कर निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक ने नोटिस जारी करते हुए तेज बहादुर से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। नोटिस में तेज को निर्देश दिया गया है कि वह बीएसएफ से एनओसी लेकर आएं, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्हें नौकरी से किस वजह से बर्खास्त किया गया । एनओसी जमा करने के लिए बुधवार दोपहर 11 बजे तक का समय दिया गया है।

1- राजेंद्र गांधी -निर्दलीय ,
2- आशुतोष कुमार पांडे – मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल,
3- ईश्वर दयाल – भारतीय सबका दल,
4- मनोहर आनंद राव पाटिल-निर्दलीय ,
5- आशीन यु एस- इंडियन गांधियन पार्टी,
6- सुरेंद्र – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,
7- सुनील कुमार-निर्दलीय,
8- नरेंद्र मोदी- भारतीय जनता पार्टी,
9- चंद्रिका प्रसाद-निर्दलीय,
10- बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी- आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी,
11- उमेश चंद्र कटिहार – अलहिंद पार्टी,
12- रामशरण – विकास इंसाफ पार्टी,
13- अनिल कुमार चौरसिया – जनहित किसान पार्टी,
14- अजय राय – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,
15- राजेश भारतीय सूर्य- राष्ट्रीय अंबेडकर दल,
16- शालिनी यादव – समाजवादी पार्टी,
17- अतीक अहमद -निर्दलीय,
18- हिना शाहिद- जनहित भारत पार्टी,
19- शेख मिराज बाबा – राष्ट्रीय मतदाता पार्टी,
20- मानव -निर्दलीय,
21- अमरेश मिश्रा – भारत प्रभात पार्टी,
22- श्याम नंदन प्रसाद – जनता पार्टी,
23- त्रिभुवन शर्मा – भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी,
24- राकेश प्रताप – भारती जनक्रांति दल डेमो,
25- अर्जुन राम शंकर मिश्रा – जन संघर्ष विराट पार्टी,
26- हरि भाई पटेल – आम जनता पार्टी (इंडियन),
27- इसतारी सुन्नम-निर्दलीय,
28- राजकुमार सोनी -निर्दलीय,
29-मनीष श्रीवास्तव -निर्दलीय,
30- सजय विश्वकर्मा – कांशी राम बहुजन दल,
31-प्रेमनाथ- मौलिक अधिकार पार्टी

इसे भी पढ़ें :  भाई मेरा , मुझे मेरी जान से भी प्यारा है – तेज प्रताप यादव