ईद की बधाई के साथ ही मोदी ने मुसलमानों का दिया बड़ा तोहफा

ईद की त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  देश के मुसलमानों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होने ट्वीट किया , “ यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव , करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है । मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिलें । “

प्रधानमंत्री मोदी ने ईद की शुभकामनाओं के साथ देश के मुस्लिम समुदाय को बड़ा तोहफा भी दिया है। इससे 5 करोड़ मुस्लिम विद्यार्थियों को फायदा होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अगले 5 सालों में 5 करोड़ विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री छात्रवृति देने का एलान किया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें से करीब आधे यानी ढाई करोड़ छात्राएं होगी। सरकार ने इसका लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का भी एलान किया है। इसके साथ ही उन्होने यह भी दावा किया कि अगले 5 सालों में सरकार 25 लाख नौजवानों को रोजगारपरक कौशल भी उपलब्ध कराने जा रही है । सरकार का खासा ध्यान खासतौर से उन इलाकों पर रहेगा जहां लोग अपनी लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया , ” सभी देशवासियों , खासतौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाईयों और बहनों , को ईद मुबारक । रमजान के महीने के समापन को यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है । यह शुभ दिन हम सब के परिवार में खुशियां , शांति और समृद्धि लाए। “

इसे भी पढ़ें :  आओ ऊटी घूमने चलते हैं – सफ़रनामा By Rajesh Khare