योगी के सीएम बनने पर क्यों नाराज हुआ NYT? भारत ने किया पलटवार

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत हासिल करने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए योगी आदित्यनाथ के पदभार संभालने के बाद अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने पीएम मोदी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. भारत ने अमेरिकी अखबार की इस टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है.

क्या लिखा न्यू यॉर्क टाइम्स ने?
अमेरिकी अखबार ने ‘हिंदू कट्टरपंथियों से मोदी की गलबहियां’ शीर्षक से प्रकाशित अपने लेख में लिखा कि 2014 में चुने जाने के बाद से ही नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू आधार का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्‍यों को आगे बढ़ाकर धोखे का खेल खेल रहे हैं. पीएम मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘फायरब्रांड हिंदू संन्‍यासी’ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाना धार्मिक लिहाज से अल्‍पसंख्‍यकों के लिए ‘चौंकाने वाला अपमान’ जैसा है.

इसे भी पढ़ें :  ACC appointments - Modi Govt