योगी सरकार की सफाई

पत्र सूचना शाखा 
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
 
मुख्यमंत्री जी के नाम से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पूरी तरह असत्य और आधारहीन है: प्रवक्ता
 
फेसबुक ने उक्त पोस्ट को अपने अकाउंट से हटा दिया है
 
पुलिस महानिरीक्षक असम ने अवगत कराया है कि पनबजार में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है
लखनऊ: 21 जून, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जी के नाम से फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट पूरी तरह असत्य और आधारहीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फेसबुक से संपर्क किये जाने के बाद उक्त पोस्ट को अकाउंट से हटा दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट से की गई उक्त पोस्ट पर राज्य सरकार द्वारा अत्यंत गम्भीर रुख अपनाया गया। प्रकरण की छानबीन में पता चला कि उक्त पोस्ट असम राज्य से पोस्ट हुई थी, जिस पर वहां की पुलिस से तत्काल संपर्क कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक असम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया गया है कि पनबजार में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध समाज में कटुता और वैमनस्य बढ़ाने के लिए आई०पी०सी० की धारा 153(ए) के तहत अभियोग संख्या-332/17 दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें :  NITI Aayog - Mega Prizes of Rs. 1 crore, Rs.50 lakh and Rs. 25 lakh for Consumers making digital payments of less than Rs.1600