राष्ट्रपति बनने को तैयार नहीं मोहन भागवत

नागपुर ,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया है कि देश के अगले राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनका नाम भी शामिल है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर उन्हें इस पद के लिए नामित भी किया गया तो भी वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

भागवत ने कहा कि उन्हे इस पद में दिलचस्पी नहीं है। इस तरह की खबर केवल मनोरंजन करती हैं। ऐसा कभी नहीं होने जा रहा। केंद्र की एनडीए सरकार की सहयोगी शिवसेना ने नरेंद्र मोदी सरकार से आग्रह किया था कि वह राष्ट्रपति के पद के लिए भागवत के नाम पर विचार करे और तर्क दिया था कि यह देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। लेकिन, भागवत ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता आरएसएस है।

उन्होने कहा कि पूर्व स्वयंसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ की संस्कृति से परिचित हैं,  कि यहां पहुंचने से पहले ही हम सारे दरवाजे बंद कर देते हैं। जब हम संघ में काम करते हैं, तो हम ऐसे उच्च पदों पर नहीं जाते। सरकार में कई स्वयंसेवक हैं और वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।

भागवत ने अपने समर्थकों को खबर को लेकर चिंता न करने की बात कहते हुए कहा कि यहां तक कि अगर असंभव हालात में भी मुझे नामित किया जाता है, तो भी मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन करने वाली खबर है और इसे उसी नजरिये से देखना चाहिए और वहीं इसे छोड़ देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रपति कोविंद और उप राष्ट्रपति नायडू ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों को दी बधाई

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव जुलाई में होना है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। केन्द्र में मिले ऐतिहासिक बहुमत और लगातार राज्यों में मिल रही जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि संघ परिवार से जुड़े कई बड़े नेता भी दबी जुबान में यह चाहते है कि इस बार संघ से जुड़ा कोई व्यक्ति ही राष्ट्रपति भवन में जाये ।