राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड अदला-बदली समारोह इस सप्ताहांत यानि 17-18 मार्च से ग्रीष्मकालीन समय पर आयोजित किया जाएगा।
यह समारोह अब शनिवार को सुबह 8 से 8:40 बजे और रविवार को शाम 5:30 से 6:10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी समय का पालन 14 नवंबर, 2018 तक किया जाएगा।
रस्मी गार्ड अदला-बदली समारोह आम जनता के लिए भाी खुला है। कोई भी वैध फोटो आईडी कार्ड अपने पास रखने वाले आगंतुक सीटों की उपलब्धता के मुताबिक इस समारोह को नि:शुल्क देख सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 2 या 37 से प्रवेश करने की अनुमति है।