राहुल की न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर जेटली ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा वादा किया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर 2019 के चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो देश के 5 करोड़ परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे।

बीजेपी ने राहुल गांधी के इस न्यूनतम आय गारंटी योजना की जम कर आलोचना की है । केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो राजनीति का व्यवसाय कर रही है। जेटली के मुताबिक कांग्रेस ने 7 दशकों से देश को धोखा दिया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा वादा किया है। उनके इस ऐलान से 25 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा ।

जेटली ने इस स्कीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस आज जो वादा कर रही है वो पीएम मोदी पहले ही गरीबों को दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गरीबी और गरीबी हटाने के नाम पर व्यवसाय का रहा है गरीबी हटाने का नहीं रहा । गरीबी हटाने के लिए कोई  साधन नहीं दिए । साल 1971 में इन्दिरा का मुख्य नारा था गरीबी हटाओ लेकिन हुआ कुछ नहीं, उनकी नीति ही नहीं थी जॉब पैदा करने की । उस कार्यकाल में सिर्फ गरीबी का वितरण हुआ था ।

राहुल की इस योजना को खोखला बताते हुए जेटली ने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने डीबीटी के माध्यम से लोगों को सीधे फायदा पहुंचाया है और राहुल गांधी द्वारा किये गये ऐलान से 1.5 गुना ज्यादा हम पहले से डीबीटी के माध्यम से गरीबों को दे रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए धोखा देना कांग्रेस का इतिहास रहा है।

इसे भी पढ़ें :  दिवाली से पहले हो जायेगी राहुल की ताजपोशी !