रिजर्व बैंक जारी करेगा 200 रुपए के नोट, प्रिंटिंग ऑर्डर जारी

भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपए मूल्‍यवर्ग के नोट जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार, इन नोटों की प्रिंटिंग के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। इस फैसले से जुड़े एक टॉप सरकारी अफसर ने बताया कि मार्च में फाइनेंस मिनिस्‍ट्री से परामर्श के बाद रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नोट जारी करने का फैसला किया है।

रिजर्व बैंक की ओर से जल्‍द ही 200 रुपए के नए नोट जारी करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। देश में करंसी की उपलब्‍धता को बेहतर बनाने के लिए 200 रुपए मूल्‍य वर्ग के नए नोट की प्रिंटिंग शुरू की जा रही है।

पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे।

इसे भी पढ़ें :  Covid 19- 10 MSME Refinancing Ways to 5 Trillion Economy