रिलायंस जियो का फीचर फोन, कीमत होगी केवल 500 रुपए

रिलायंस जियो बाजार में एक  और धमाका करने वाला है। खबरों के मुताबिक 21 जुलाई को रिलायंस जियो का 4 जी वीओएलटीई फीचर फोन लॉन्च होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो के इस फोन की कीमत केवल 500 रुपए होगी।

21 जुलाई को ही होने वाली बैठक में रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान का भी ऐलान किया जायेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो का 4जी वीओएलटीई फोन को भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो अपने 4जी फीचर फोन की कीमत केवल 500 रुपए रखेगी। कंपनी की कोशिश देश के ज्यादातर 2जी ग्राहकों को सस्ता फोन के ज़रिए सीधे 4जी नेटवर्क में अपग्रेड करने की है। अनुमान है कि जियो हर फ़ीचर फोन पर लगभग 650-975 रुपए सब्सिडी देगी।

इससे पहले रिलायंस जियो के इस फीचर फोन की तस्वीर सामने आई थी। यह दिखने में आम फीचर फोन जैसा ही है, लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक हैं।

इस फोन की मदद से रिलायंस जियो को ग्रामीण बाजार में पैठ बनाने में बंपर सहयोग मिलेगा। यह सुविधा उन यूजर्स को खासी भाएगी जो कम दाम में तेज इंटरनेट का फायदा उठाना चाहते हैं। रिलायंस के इस धमाके से दूसरी टेलीकॉप कंपनियों की नींद उडऩा तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  किसानों को जल्द देने जा रही है केन्द्र सरकार एक तोहफा