लालू यादव ने भरा राष्ट्रपति चुनाव का पर्चा

दिल्ली

विपक्षी एकता के सबसे बड़े पैरोकार नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है । इस बीच एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है जिसने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है और यह नाम है लालू प्रसाद यादव का…..

17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन भरा है जो बिहार से आते है लेकिन जरा ठहरिये…. ये लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल वाले नहीं है ।

लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सारण जिले के निवासी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए मतदाता के तौर पर पंजीकृत संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की प्रति और 15000 रुपए जमानत राशि जमा की है ।

बुधवार को दो लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा जिसमें लालू प्रसाद यादव के अलावा तमिलनाडु के धरमपुरी जिले के अग्नि श्रीरामचंद्रन शामिल है ।

अब तक 25 लोग राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिये नामांकन दाखिल कर चुके हैं ।

हालांकि, इन सभी का नामांकन रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि इसके लिए निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त है । लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं ।

इसे भी पढ़ें :  SAIL Academy Cadet selected for National Hockey Team