लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का गरीबों को लेकर बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 25 करोड़ लोगों को लुभाने के लिए सालाना 72 हजार रुपये देने का वायदा किया है । इसे न्यूनतम आय गारंटी योजना का नाम दिया गया है ।

देश से गरीबी मिटाने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने वायदा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश के लगभग 5 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा यानि देश के 20 फीसदी परिवारों को न्यूनतम आय की गारंटी केन्द्र सरकार सुनिश्चित करेगी।

राहुल गांधी ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अब हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को न्याय देने जा रहे हैं, जो न्यूनतम आय योजना होगी । यह एक ऐतिहासिक स्कीम है, हिन्दुस्तान को छोड़िए दुनिया भर में ऐसी स्कीम नहीं है ।

जहां भी मैं जाता हूं युवा, जनता, किसान, मजदूर मुझसे पूछते हैं कि मिनिमम आमदनी की लाइन क्या होगी । तो मैं यह हिंदुस्तान की जनता को कहूंगा कि मिनिमम 12 हजार रुपए मासिक सभी को मिलेगा।

उन्होने आगे कहा, ”हमने मनरेगा कमिट किया था और अब आय गारंटी देकर दिखा देंगे। हम गरीबी मिटा देंगे। राहुल ने इसे मनरेगा योजना का सेकेंड फेज कहा।

इसे भी पढ़ें :  चुनाव है तो क्या हुआ , हम मंत्री हैं – अश्वनी चौबे