शादी रजिस्ट्रेशन कराना हो सकता है अनिवार्य , बिल लाने की तैयारी में मोदी सरकार

दिल्ली

नरेन्द्र मोदी सरकार जल्द ही शादी के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने के लिए नया कानून ला सकती है । लॉ कमिशन की एक रिपोर्ट को आधार बनाकर सरकार इस ओर जल्द ही कदम बढ़ा सकती है । आपको बता दे कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी ये फैसला ले चुकी है ।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में शादियों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाने की बात कही थी । कोर्ट के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश, केरल और बिहार, यूपी में सरकारें इसे लागू कर चुकी हैं ।

बताया जा रहा है कि लॉ कमिशन ने जिस रिपोर्ट को आगे रखा है, उसके ड्राफ्ट में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि इसमें किसी भी समुदाय को निशाना नहीं बनाया गया है ।

मोदी सरकार से पहले यूपीए-2 ने भी राज्यसभा में इस प्रकार का बिल लाने की कोशिश की थी, यूपीए सरकार ने जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट एक्ट, 1969 के तहत बिल लाया था । कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इससे पहले शादी के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने की बात कह चुके हैं ।
इसे भी पढ़ें :  आठ राज्यों में हिंदू बन गए हैं अल्पसंख्यक लेकिन आयोग ने झाड़ा पल्ला तो अब होगा क्या ?