सन ऑफ सरदार पार्ट – 2 , फिर से सरदार बनेंगे अजय देवगन

काले धन और आयकर विभाग के छापे पर बनी फिलम रेड की शानदार कामयाबी के बाद एक बार फिर से अजय देवगन नई फिल्म के लिए सरकार का गेटअप धारण करने जा रहे हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले देवगन ने सन ऑफ सरदार फिल्म में सरदार की भूमिका निभाई थी जिसमें अजय देवगन को जमकर ताऱीफ मिली थी।

सन ऑफ सरदार अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है । इस फिल्म में एक तरफ अजय देवगण और संजय दत्त की कॉमेडी थी तो साथ में एक्शन भी ।

सोनाक्षी सिन्हा हो या जुड़ी चावला , इन दोनो की मासूमियत वाले रोमांटिक डायलॉग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे।

अब बताया जा रहा है कि एक बार फिर से अजय देवगन अपनी फिल्म में सरदार बनने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म का नाम सन ऑफ सरदार पार्ट – 2 होगा या कुछ और , यह अभी तय होना बाकी है। सन ऑफ सरदार फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर के हवाले से बताया जा रहा है कि देवगन उनकी नई फिल्म में एक फनी सरदार की भूमिका निभाते नजर आएंगे । इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार बेहद मजाकिया किस्म का होगा। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के नवंबर या दिसंबर में शुरु हो जाएगी।  इस फिल्म के निर्माता खुद अजय देवगन ही है ।

 

इसे भी पढ़ें :  पहले शेयर किया दिल्ली एयरपोर्ट का ऐसा वाला वीडियो, बाद में डिलीट करके मांगी माफी