सभी दलों से वोट की अपील – रामनाथ कोविंद

दिल्ली
एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हे धन्यवाद कहा है ।
विरोधी दलों की तरफ से बीजेपी के रवैये को लेकर की जा रही आलोचना के सवाल पर उन्होने कहा कि वे चुनाव में शामिल होने वाले हर पार्टी के विधायक और सांसद से अपील करेंगे और उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे।
जब कोविंद से उनके खिलाफ विपक्ष के उम्मीदवार को उतारने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि मुझे भारत के हर नागरिक से आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा ‘ ।
इसे भी पढ़ें :  NHAI ने किया टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर परियोजना के तीसरे चरण के लिए रोड शो का आयोजन