सुषमा स्वराज ने Twitter हैंडल से हटाया विदेश मंत्री का पदभार, मोदी को कहा धन्यवाद

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर हैंडल से विदेश मंत्री का पद हटा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह पूरा होने के बाद सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर हैंडल से विदेश मंत्री का पद हटाया है। मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद सुषमा स्वराज ने यह कदम उठाया है।

इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुद को 5 साल तक विदेश मंत्री बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज को 2014 में बनी मोदी सरकार में विदेश मंत्रालय दिया गया था। लेकिन इस बार उन्होने स्वास्थ्य का हवाला देकर लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।  इसके पहले भी वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं और दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही हैं।

पिछली सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज के काम की काफी तारीफ हुई थी।

इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी नववर्ष की बधाई ।