अखिलेश की पत्नी डिंपल को किससे हैं डांट खाने का डर

डिंपल यादव , मुलायम परिवार की बहु । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल यादव । लेकिन डिंपल को भी है डांट खाने का डर ।

आखिर किससे डांट खाने का डर है डिंपल को ।

यह वाक्या शुक्रवार का लखनऊ का है । मौका था सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन के नामांकन का ।

जया बच्चन , राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर विधानभवन के सेंट्रल हाल में नामांकन का पर्चा भर रही थी

इस मौके पर डिंपल यादव, किरणमय नंदा, सुब्रत राय सहारा, सपा सरकार में मंत्री रहे मनोज पांडेय, राजेंद्र चौधरी मौजूद थे ।

नामांकन कक्ष में सुब्रत राय पहले पीछे खड़े थे ।

नामांकन के दौरान डिंपल यादव ने जब सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय सहारा को खड़े देखा तो वो अपनी कुर्सी छोड़ कर सहारा प्रमुख को बैठने के लिए आग्रह करने लगी ।

सुब्रत राय लगातार बैठने से मना करते रहे ।

आपको बता दे कि सुब्रत राय डिंपल के ससुर मुलायम सिंह यादव के करीबी मित्र रहे है।

ऐसे में थक-हार कर डिंपल को यह कहना पड़ा कि मुझे डांट पड़वाएंगे क्या ?

डिंपल यादव के इतना कहते ही  सहाराश्री उनके बगल की कुर्सी में बैठ गए।

इसे भी पढ़ें :  कैलाश मानसरोवर यात्रा को लौटाने वाले चीन की वस्तुओं का करें बहिस्कार : विहिप