अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की सूची

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है । इलाहाबाद में कार्यकारिणी की बैठक में इन बाबाओं की लिस्ट जारी की गई । इस लिस्ट में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल समेत 14 नाम शामिल हैं ।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं ।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने के मुताबिक ‘काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण और देश की भोली-भाली जनता को ठगने की खबरें आती रही हैं । कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं । ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है । इसलिए परिषद ने ये फैसला लिया है कि वह स्वयं फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर दे, ताकि जनता उनसे सचेत रहें । ‘

अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं । इन 26 सदस्यो ने मिलकर फर्जी बाबाओं की यह पहली सूची जारी की हैं ।

इसे भी पढ़ें :  भविष्य में पेपर लीक की संभावना को खत्म करने के लिए सक्रिय हुए जावड़ेकर