अमेठी से राहुल गांधी ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी से होगा मुकाबला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से नामांकन का पर्चा भर दिया । नामांकन से पहले राहुल ने रोड शो भी किया । इस दौरान पूरा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर नजर आया । राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी , जीजा राबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चें रिहान और मियारा भी मौजूद रहे। नामांकन करने के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रही।
नामांकन से पहले करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा दाखिल कर दिया। रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया। राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। नामांकन के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी नजर आईं।
रोड शो के रास्ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडों और फूल-मालाओं से पाट दिया था। अमेठी में जश्न जैसा माहौल रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान भी सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे ।
राहुल गांधी को हराने का दावा करने वाली केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से ही बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीरवार को अमेठी से नामांकन करेगी। दरअसल , 2014 में बीजेपी ने राहुल के खिलाफ स्मृति इरानी को टिकट दिया था। स्मृति के लिए चुनाव प्रचार करने खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेठी गए थे। इस बार भी राहुल के सामने स्मृति इरानी चुनौती देंगी। अमेठी से अपना रिश्ता दिल से होने की बात राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं। यह सीट एक तरह से उनके परिवार की सीट रही है। इसी सीट से उनके चाचा संजय गांधी भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। संजय की मौत के बाद 1981 में इस सीट पर उच-चुनाव हुए और तब राजीव गांधी से यहां से चुनकर संसद गए। राहुल और प्रियंका खुद कई बार चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी से खास रिश्ता होने की बात करते रहे हैं। लेकिन इस बार उनके दो जगहों से चुनाव लड़ने के फैसले को भी बीजेपी अमेठी में मुद्दा बना रही है ।