इंतजार खत्म- चांद दिखा, भारत में सोमवार को मनेगी ईद 

दिल्ली

पूरे रमजान महीने के दौरान रोजा रखकर बेसब्री से ईद का इंतजार कर रहे मुस्लिमों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और रविवार को चांद दिखने के साथ ही सोमवार को ईद को मनाने का ऐलान हो गया। भारत में आज चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व मनाया जाएगा, जबकि अरब देशों में एक दिन पहले ही यह त्योहार मनाया जा रहा है।

रमजान में मुस्लिमों द्वारा रोजा, तरावीह और तिलावते कुरआन के माध्यम से विशेष इबादतें की जाती हैं। मुस्लिम विद्वानों के मुताबिक, रमजान का पवित्र महीना आपसी भाईचारे को बढ़ाने के साथ ही मुसलमानों की जीवन शैली में सुधार भी लाता है। रमजान में सामूहिक रोजा इफ्तार के माध्यम से अपने पास-पड़ोस के लोगों के साथ बैठने का मौका मिलता है, जिससे पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता आती है।

इसे भी पढ़ें :  जापानी पीएम के बाद अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति की बारी – जानिए कहां घुमाने की है पीएम मोदी की तैयारी