एयर इंडिया मई 2018 तक करेगी 500 नियुक्तियां

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया की मई 2018 तक चालक दल सदस्यों के रूप में 500 नियुक्तियां करने की योजना है ।

दरअसल , सरकार घाटे में चल रही एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की तैयारी कर रही है । कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 5,765.16 करोड रुपये का घाटा हुआ है । नागर विमानन महानिदेशालय ने नये नियम लागू किए हैं जिसके तहत अब अधिक लंबी दूरी वाले मार्गों पर विमान में चालक दल में अधिक संख्या रखनी होगी । इसी तरह कंपनी बी 777 व ए 320नियो जैसे नये विमान शामिल करते हुए अपने परिचालन का विस्तार कर रही है ।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने उत्तरी, दिल्ली व पश्चिमी क्षेत्रों में 500 पुरुष-महिला चालक दल सदस्यों की नियुक्ति करेगी । इससे पहले 2016 में कंपनी ने अपने चालक दल मंडल में800 नियुक्तियां की थीं । कंपनी के चालक दल सदस्यों की संख्या इस समय 3500 है।

इसे भी पढ़ें :  मोदी के मंत्रिमंडल पर ये क्या बोल पड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा