ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए हुई भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा

सलामी बल्लेबाज मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वडोदरा में 12 से 18 मार्च तक होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 15 सदस्यीय महिला टीम के खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए कहा, ‘ वडोदरा में होने वाली 3 मैचों की सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2017-2020) का हिस्सा होगी।’

आपको बता दे कि हाल ही में भारतीय महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद सफल रहा, जिसमें मिताली की अगुआई वाली टीम ने वनडे सीरीज में 2-1, जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने 5 मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की।

भारतीय टीम के खिलाड़ी – मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा।

इसे भी पढ़ें :  'सोना' मुंडा के लिए इंडिगो का शानदार तोहफा - उड़ते जाओ...उड़ते जाओ