कश्‍मीर में शहीद पुलिस अफसर की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई गौतम गंभीर ने

आंसू देख डीआईजी एसपी पाणि का भी सीना हो गया था छलनी

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि वो कश्मीर में शहीद पुलिस अफसर अब्दुल रशीद की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे। आपको बता दें कि 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकियों के हमले में शहीद एएसआई रशीद की रोती हुई बेटी जोहरा की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके बाद साउथ कश्मीर के डीआईजी एसपी पाणि ने जोहरा की तस्वीर को शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा, जो बेहद तेजी से वायरल हुआ था ।

डीआईजी एसपी पाणि ने लिखा था – ‘मेरी प्यारी जोहरा, तुम्हारे आंसू ने लाखों दिलों को झकझोर दिया है।…अभी तुम ये समझने के लिए बहुत छोटी हो कि ऐसा क्यों हुआ…तुम्हारे पिता हम सब की ही तरह जम्मू कश्मीर पुलिस फोर्स का चेहरा थे जो कि हमेशा वीरता और बलिदान का उदाहरण रही है।’

इन तस्वीरों को गौतम गंभीर ने भी देखा और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘जोहरा, मैं तुम्हें लोरी गाकर नहीं सुला सकता। हां, मैं तुम्हारे सपनों को जरूर साकार करने में मदद करना चाहूंगा। तुम्हारी आजीवन पढ़ाई को लेकर सपोर्ट करूंगा।’

आपको बता दे कि गौतम गंभीर इससे पहले भी अप्रैल 2017 में सुकमा में शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों की मदद करने का ऐलान कर चुके हैं। गंभीर ने इन जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की थी ।

इसे भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव – दिल्ली में होगा त्रिकोणीय मुकाबला