कस्टमर सर्विसेज हैं बैंक का आधार, उनकी जरुरतों के हिसाब से खुद को बदले बैंक -यूको बैंक के सीएमडी का बयान

विज्ञापन

दिल्ली

यूको बैंक के सीएमडी आर.के टक्कर ने दिल्ली के द्वारका के ताज विवंता होटल में आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ यूको बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के दसवें राष्ट्रीय महासभा का उदघाटन किया। इस मौके पर टक्कर ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र वर्तमान समय में चुनौतियों से गुजर रहा है,खासकर बैंक का बढ़ता npa चिंता की बात है । ऐसे में हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा ।

उन्होंने अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की npa का मसला ज्यादातर कॉरपोरेट एडवांस की वजह से है और ऐसे में जरुरत रिटेल एडवांस को बढ़ाने की है। मीडिया में मर्जर की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।

इस मौके पर कस्टमर सर्विसेज को बैंक का आधार बताते हुए उन्होने कहा कि हमें उनकी जरुरतों के हिसाब से खुद को बदलना होगा । इस मौके पर विनय सेतिया को उनकी 38 साल की शानदार सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम को बैंक के पूर्व एमडी शारदा सिंह, जीएम वी के श्रीवास्तव ,डीजीएम टी एन शर्मा ,विनय सेतिया,ललित गौतम ने भी संबोधित किया। दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का भी चुनाव किया जायेगा ।

 

इसे भी पढ़ें :  IES Officers requested govt. to end the deadlock and start the process of promotion.
विज्ञापन