संसद का मानसून सत्र शुरू होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि जीएसटी के साथ मानसून सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा रहेगा । इस मौके पर पीएम मोदी ने GST का आज एक नया मतलब बताया । उन्होंने कहा , GST मतलब ‘’Going Stronger Together, एक साथ काम करने का दूसरा नाम है । ’’
पीएम ने जीएसटी को सफल बताते हुए कहा, ‘’जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू पर तौलकर फैसला करती हैं, तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, वह जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है । ’’
संसद के मानसून सत्र के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा , ‘’हम 15 अगस्त को आजादी की 70 साल की यात्रा पूरी कर रहे हैं । भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने जा रहे है और इसी सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुने जाएंगे ।’’
किसानों को नमन करते हुए उन्होने कहा, ‘’सत्र के शुरुआत में देश के उन किसानों को नमन करते हैं, तो इस मौसम में कठोर मेहनत कर देश की खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं ।’’ पीएम ने कहा कि देशवासियों का इस मॉनसून सत्र पर विशेष ध्यान रहेगा ।’’
मानसून सत्र के दौरान गौ रक्षकों से जुड़े घटनाक्रम, किसानों के प्रदर्शन, कश्मीर में तनाव, कुछ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर एजेंसियों की कार्रवाई, सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ जारी गतिरोध जैसे मुद्दे उठेंगे और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा ।
मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे । लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग है ।