केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने देश के किसानों का आह्वाण करते हुए कहा है कि उन्हे खेती व सरकारी नौकरी के साथ-साथ उद्योग-व्यापार-बैंकिंग क्षेत्र में भी आना चाहिए। पंजाब का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आबादी का एक बड़ा वर्ग विदेशों में जाकर बस गया और आज पंजाब के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत है। उन्होंने झज्जर के गांव डीघल की गोपाल श्रीकृष्ण गोशाला के 98वां वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए किसानों से यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि अब किसानों को समझना होगा कि केवल नौकरी या खेती से काम चलने वाला नहीं ऐसे में जहां पर धन-दौलत है वहां आगे बढ़ना होगा। भारत सरकार की मुद्रा आदि योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ कर स्वावलंबी बनने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गाय को आर्थिक दृष्टि से उपयोगी बनाने का काम गोशालाएं कर सकती है। गाय की भारतीय नस्लों के संवर्धन से ही गऊ माता की सही मायनों में सेवा की जा सकती है। वार्षिकोत्सव में केंद्रीय मंत्री ने गोशाला के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा भी की ।